उत्तराखंड
Trending
Dehradun में यहां फंसी पुलिस पेट्रोलिंग कार
Police patrolling car stuck here in Dehradun

उत्तराखंड में मानसून पूरी तेजी के साथ बरस रहा है मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए देहरादून सहित कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है देहरादून जहां एक और स्मार्ट सिटी की ओर कदम बढ़ा रहा है वही यहां की नालियां इतनी क्षमता की ही नहीं है कि वह बारिश के पानी को अपने अंदर समेट सके।
जरा सी तेज बारिश होते ही यहां की सड़कें तालाब बन जाती हैं। देहरादून के कई क्षेत्रों की नालियां या तो चौक हैं या फिर उनकी इतनी क्षमता ही नहीं है कि वह बारिश के पानी को अपने अंदर समेत सके। मूसलाधार बारिश होते ही नालियों का सारा पानी सड़क पर आ जाता है।
सड़कें पूरी तालाब नजर आती हैं और ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल होता है कि कहां सड़क है या कहां नाली टूटी है या गड्ढा है ऐसे में राहगीरों को अक्सर संभल कर चलना पड़ता है और फिर दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है।
शुक्रवार को हुई तेज बारिश की वजह से देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में सड़कों पर जलभराव हो गया ,ऐसे में वहां से निकल रही पुलिस की पेट्रोलिंग कार नाले में आकर फस गई। उस समय सड़क की हालत ऐसी थी कि यह बताना बहुत मुश्किल था कि कहां सड़क है और कहां नाली, भारी बारिश होने की वजह से तत्काल गाड़ी को निकाल पाना संभव नहीं था ऐसे में बारिश रुकने और पानी के उतरने का इंतजार किया गया तब कहीं जाकर गाड़ी को खींचकर बाहर निकल गया। सड़कों पर जलभराव की स्थिति में ज्यादातर टू व्हीलर वालों को ही दुर्घटना का खतरा बना रहता है पर संबंधित विभाग जिनके ऊपर नालियों को साफ करने की व नालियों की मरम्मत की जिम्मेदारी है सोए रहते हैं।
यह खबर भी पढ़ें
इलेक्ट्रिक स्कूटर से गश्त करेगी उत्तराखंड पुलिस
Thanks for your blog, nice to read. Do not stop.