
PICU अस्पताल की वह इकाई है जो बीमार बच्चों को उच्चतम स्तर की चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश AIIMS में PICU वार्ड का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए मरीजों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि PICU के शुभारंभ से छोटे बच्चों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी।

अब एम्स ऋषिकेश में प्रदेश भर से आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।उन्होंने कहा उत्तराखण्ड मंत्रिमंडल की बैठक में किच्छा एम्स हेतु केंद्र को नि:शुल्क जमीन देने पर स्वीकृति बनी है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा उत्तराखण्ड की भौगोलिक स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले भिन्न है, दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। एम्स ऋषिकेश में पीकू वार्ड खुल जाने से अब प्रदेश के उन सभी बच्चों को जिन्हें सघन चिकित्सा की जरूरत है काफी सहूलियत होगी अब वह अपना इलाज बेहतर तरीके से करा पाएंगे।
क्या है PICU वार्ड
PICU अस्पताल की वह इकाई है जो बीमार बच्चों को उच्चतम स्तर की चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है। यह सामान्य चिकित्सा वार्डो की तरह अस्पताल के अन्य हिस्सों से अलग है। PICU में, बच्चों को गहन नर्सिंग देखभाल और हृदय गति, श्वास और रक्तचाप जैसी चीजों की बारीकी से निगरानी मिलती है व विशेषज्ञों की टीम के साथ जरूरत पड़ने पर आधुनिक चिकित्सीय उपकरण मौजूद रहते हैं।
c4