मदरसा शिक्षा बोर्ड का नाम बदलने पर विपक्ष ने जताई आपत्ति

मदरसा शिक्षा बोर्ड का नाम बदलकर उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा बोर्ड
गैरसैंण 19 अगस्त 2025: मदरसा शिक्षा बोर्ड का नाम बदलने पर विपक्ष ने जताई आपत्ति है।उत्तराखंड विधानसभा में मदरसा शिक्षा बोर्ड (संशोधन) विधेयक पारित होने के बाद सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस के विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन कहा– ‘जनता का ध्यान भटका रही है सरकार। संशोधन के तहत अब मदरसा शिक्षा बोर्ड का नाम बदलकर उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा बोर्ड कर दिया गया है। विपक्ष ने इस कदम का जोरदार विरोध किया है और सरकार पर धार्मिक मुद्दों के जरिए जनता का ध्यान असली समस्याओं से भटकाने का आरोप लगाया है।
विपक्ष का आरोप एजेंडा थोप रही सरकार
कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने विधेयक पर आपत्ति जताते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के बजाय धार्मिक पहचान के साथ छेड़छाड़ कर रही है। कांग्रेस नेता का कहना था, “यह सरकार का एक और प्रयास है लोगों को गुमराह करने का। जब बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे बढ़ रहे हैं, तब नाम बदलकर जनता की भावनाओं से खेला जा रहा है।