खटीमा में ने 22 पुल की उप शारदा नहर पर सिसैया,बंदा झनकैया, झाउपरसा, बगुलिया, मेलाघाट,
ऊंचीबगुलिया के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा से विधानसभा चुनाव हारने के कारण सांकेतिक जल समाधि लेकर प्रश्चित किया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने सीएम धामी के खटीमा से हारने का दुख है और यही संदेश वह जल समाधि के जरिए देना चाहते हैं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि उनके गांव में जो समस्याएं हैं वह भी वह इस सांकेतिक जल समाधि के माध्यम से प्रशासन को बताना चाहते हैं वहीं ग्रामीणों के जल समाधि लेने पर कांग्रेस ने कहा कि यह सब भाजपा के कार्यकर्ता हैं और जल समाधि एक नाटक से ज्यादा कुछ नहीं है प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी कमियों की खुंदक वहां की जनता से निकाल रहे हैं अधिकारी वहां छोटे छोटे व्यापारियों और लोगों को परेशान कर रहें है खटीमा और चंपावत आसपास की जगह है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत के उपचुनाव में भी हार जाने का डर सता रहा है।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।