लक्सर हरिद्वार से बसपा के विधायक मोहम्मद शहजाद ने हरिद्वार में हो रहे अवैध खनन को लेकर शिकायती पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। मोहम्मद शहजाद का कहना है कि बाण गंगा नदी में बड़े स्तर पर खनन हो रहा है। महादेव मंदिर के पास तो पोकलैंड मशीनों द्वारा 30-35 फीट की गहराई तक खनन कर दिया गया है जिससे मनुष्य के साथ-साथ पशुओं को भी खतरा उत्पन्न हो गया है बड़े स्तर पर पोकलैंड मशीनें, ओवरलोड ट्रॉली -डंपर चलने से गांव की सड़के भी टूट रही हैं शिकायत करने पर माफियाओं द्वारा ग्रामीणों को खिलाफ झूठे मुकदमे लिखवाए जा रहे हैं जिससे वहां की जनता काफी परेशान है मोहम्मद शहजाद की शिकायत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही हरिद्वार में हो रहे अवैध खनन को रुकवाने के लिए निर्देश देँगे।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।