
देहरादून के राजपुर रोड पर रविवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार फुटपाथ से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक यूपी नंबर की एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार मसूरी की तरफ से घंटाघर की ओर जा रही थी। घटना तकरीबन सुबह 4:00 बजे की बताई जा रही है। अधिक गति होने से जाखन के समीप स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच लगे डिवाइडर को लांघते हुए सड़क के दूसरी और जाकर फुटपाथ से टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी का अगला पहिया ही निकल गया व फुटपाथ भी क्षतिग्रस्त हो गया। वह तो गनीमत यह रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके स्थल पर पहुंची तथा खोजबीन कर जानकारी जुटाई। गाड़ी टकराने की वजह से यातायात बाधित हो रहा था पुलिस ने गाड़ी हटवा कर यातायात को भी सुचारू किया।
c2
दयारा बुग्याल में 17 अगस्त को होगा ऐतिहासिक बटर फेस्टिवल(अण्डुडी़ उत्सव), भव्य आयोजन की तैयारी पूरी
To join our facebook page follow this link
https://www.facebook.com/News-Grid-106760891916800/