दिनोंदिन बढ़ रही महंगाई से राहत देते हुए केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 3% बढ़े हुए महंगाई भत्ते की सौगात दी है बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बड़ी राहत देते हुए महँगाई भत्ते में 3% का इजाफा किया है केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महँगाई भत्ता 34 फ़ीसदी मिलेगा अभी तक यह भत्ता 31 फ़ीसदी मिल रहा था जिससे कर्मचारियों की सैलरी व पेंशन में काफी इजाफा होगा। देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है पेट्रोल, डीजल ,रसोई गैस इत्यादि के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं ऐसे में लंबे समय से केंद्रीय कर्मचारी महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे नए साल से पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को यह सौगात दी है बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जनवरी 2022 से लागू किया जाएगा।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।