
देहरादूनः- महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी की अध्यक्षता में आज दिनांक 6 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में देहरादून मेयर द्वारा मात्र चार वर्षों में आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित किये जाने के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर निगम का घेराव किये जाने विषयक तैयारी बैठक आयोजित की गई व पुतला दहन किया गया। बैठक में इसके अतिरिक्त मलिन बस्तियों के नियमितीकरण और नए वार्डों पर टैक्स आरोपित करने के मामले पर आगामी दिनों में विरोध प्रदर्शन करने के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी निगम चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी ने कहा कि मात्र चार वर्षो में मेयर द्वारा करोड़ों की जो सम्पत्ति अर्जित की गई है उसकी जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज की देखदेख में किये जाने की मांग की जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री गोदावरी थापली ने केन्द्र व राज्य सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि केन्द्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल केवल विपक्ष के लिए ही किया जा रहा है। भाजपा के नेताओं को जांच एजेंसियों ने खुली छूट दे रखी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार विपक्ष को केंद्रीय एजेन्सियों के माध्यम से डरा और धमका जरूर रही है पर कांग्रेस के करोड़ों कार्यकर्ता भाजपा सरकार का डटकर मुकाबला करेगी। गोगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आम आदमी की आवाज को सत्ता के बल पर अलोकतांत्रित तरीके से दबाना चाहती है तथा अपनी राजनीतिक प्रतिद्धंदिता तथा विद्वेष की भावना से केन्द्रीय ऐजेंसियों का उपयोग कांग्रेस नेताओं के उत्पीडन के लिए कर रही है। इसे कांग्रेस कार्यकर्ता कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह लडाई तब तक जारी रहेगी जब तक भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओं का उत्पीडन बन्द नहीं कर देती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ एक सोची समझी राजनीतिक दुर्भावना के तहत उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की जा रही है जबकि ईडी के तहत चलने वाले अनेकों मामलों में भाजपा अपने नेताओं को बचा रही है। केन्द्र की मोदी सरकार अपने 8 साल के कार्यकाल में कोई भी जनहित का काम नहीं कर पाई है। लगातार बढती मंहगाई, बेरोजगारी तथा अराजकता से जनता का ध्यान हटाने के लिए विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रही है। ऐसा इस देश में पहले कभी नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अपने नेता श्री राहुल गांधी के साथ खडा है तथा हम अपना संघर्ष तब तक जारी रखेंगे जब तक मोदी सरकार विपक्ष के खिलाफ इस प्रकार के षडयंत्र करती रहेगी।
पुतला दहन करने वालों में महामंत्री गोदावरी थापली, उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, महेंद्र नेगी गुरुजी, नवीन जोशी, मनीष नागपाल, डॉ. बिजेन्द्र पाल सिंह, उर्मिला थापा, पार्षद राजेश परमार, रमेश कुमार मंगू, कोमल बोरा, अनून कपूर, अर्जुन सोनकर, प्रमोद गुप्ता, संगीता गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, अनिल बस्नेत, पिया थापा, सूरज क्षेत्री, विजय शाही, सलीम अंसारी, देवेन्द्र सिंह, मोहनकाला, जितेन्द्र सिंह, जितेन्द्र तनेजा, सुमित खन्ना, सुलेमान अली, मान सिंह, शिवम, लक्की राणा, राम बाबू, संजय भारती, मुनीक अहमद आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें साहित्य सेवा करने वालों को उत्तराखण्ड साहित्य गौरव सम्मान