
एलटी चयनित अभ्यर्थियों का मुख्यमंत्री आवास कूच
देहरादून 26 अगस्त 2025: एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर आज देहरादून के परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास कूच किया। रैली में भारी संख्या में एलटी के चयनित अभ्यर्थी मौजूद रहे । उनका कहना है कि बार-बार उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है इसके बाद भी नियुक्ति नहीं मिल रही है।उन्होंने 14 सितंबर के पहले सरकार से नियुक्ति देने की मांग की है। प्रदर्शनकारी पूरे प्रदेश में 1200 से अधिक चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग कर रही है। जिसको लेकर आज अभ्यर्थियों ने एक रैली निकाल कर मुख्यमंत्री आवास कूच किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि पूरे जल्द से जल्द सरकार से नियुक्ति की मांग करते हैं। नियुक्ति की मांग कर रहे अन्य संगठनों ने भी रैली में भाग लेकर एल टी चयनित अभ्यर्थियों का समर्थन समर्थन किया।