
उत्तराखण्ड पुलिस के जांबाज अधिकारी श्री प्रहलाद नारायण मीणा, IPS ने भारतीय वायुसेना के साथ साहसिक एवं चुनौतीपूर्ण अभ्यासों में से एक पैरा जम्पिंग में 10 दिवसीय अभ्यास के दौरान 5000 फिट की ऊंचाई से 05 जम्प लगाकर पैरा जम्पर का खिताब हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि के लिए पूरे पुलिस परिवार की ओर से उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी गई है।
पैरा जंपिंग एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य होता है जिसमें पैरा जंपर को हेलीकॉप्टर के जरिए 5000 तक की ऊंचाई पर ले जाया जाता है और पैराशूट के माध्यम से जमा कराई जाती है यह कार्य भेज ही चुनौतीपूर्ण है उत्तराखंड पुलिस के जांबाज अधिकारी श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने पाँच हजार फुट की ऊंचाई से पांच जंप लगा कर अदम्य साहस का परिचय दिया है।
#UttarakhandPolice