
कश्मीर घाटी में हाल ही में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए, बताया जा रहा है कि इनमें से एक आतंकी देहरादून से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर चुका है। अब उसके स्थानीय कनेक्शनों की जांच की जा रही है।
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सरपंच शब्बीर अहमद की हत्या आतंकियों ने अप्रैल माह में कर दी थी। सरपंच की हत्या के जिम्मेदार आतंकियों को हाल ही में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। मारे गए आतंकियों में एक आतंकी इर्दिश अहमद डार भी था, जो हाल ही में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। सुरक्षाबलों ने जब इसके बारे में और अधिक जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह दून के एक इंस्टीट्यूट से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर चुका है, इसका पता चलते ही उत्तराखंड पुलिस इंटेलिजेंस के भी कान खड़े हो गए। इंटेलिजेंस की टीम अब इंस्टीट्यूट की कुंडली खंगाल रही है, साथ ही में अन्य कश्मीरी युवाओं से भी इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें
अब जितनी चलेगी आपकी कार उतना होगा इंश्योरेंस का प्रीमियम
One Comment