उत्तराखंडफीचर्ड न्यूज़सामाजिक
Trending

मालन पुल निर्माण पर विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करने पहुंचे सिडकुल सिगड्ड़ी के उद्योगपति

28 मई 2025 | कोटद्वार

मालन पुल निर्माण पर विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करने पहुंचे सिडकुल सिगड्ड़ी के उद्योगपति

आज दिनांक 28 मई 2025 को सिडकुल सिगड्ड़ी में कार्यरत कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं स्वामियों ने विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण से उनके नींबूचौड़ स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सभी उद्योगपतियों ने कोटद्वार-भाबर को जोड़ने वाले मालन पुल के निर्माण हेतु विधानसभा अध्यक्ष का आभार प्रकट किया।

उद्योगपतियों ने बताया कि मालन पुल का निर्माण कोटद्वार क्षेत्रवासियों के साथ-साथ सिडकुल सिगड्ड़ी में कार्यरत कंपनियों एवं श्रमिकों के लिए भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। पुल के चालू हो जाने से परिवहन व्यवस्था सुगम होगी, माल आवागमन में सहूलियत मिलेगी तथा रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने इस अवसर पर कहा कि सिडकुल में स्थापित कंपनियों को स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने जानकारी दी कि वर्ष 2022 में सिडकुल सिगड्ड़ी में कुल 52 कंपनियां कार्यरत थीं, जबकि वर्ष 2025 तक यह संख्या बढ़कर 89 हो चुकी है। इस तेज़ वृद्धि के पीछे कोटद्वार क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था, निवेश के अनुकूल वातावरण एवं प्रशासन का सकारात्मक सहयोग रहा है।

उन्होंने सिडकुल प्रशासन को परिसर में स्वच्छता, सौंदर्यीकरण एवं श्रमिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही, कंपनियों से यह भी आग्रह किया कि वे स्थानीय विद्यालयों में सेमिनार आयोजित कर बच्चों को उद्योग एवं स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करें, जिससे आने वाली पीढ़ी नौकरी की अपेक्षा उद्यमिता की ओर अग्रसर हो सके।

विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सिडकुल की कंपनियां नगर निगम और प्रशासन के साथ नियमित संवाद स्थापित कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें, जिससे उद्योगों का संचालन निर्बाध रूप से जारी रहे।

इस दौरान क्रॉसिंग सोल्यूशन, लॉजिक फ्लेम इंडिया, जय साईं फूड एंड बेवरेजेस, रॉक इंडिया, लोसिक फ्लेम इंडिया, एकम्स, आयाम प्लास्टिक, एसएस पैकिंग जैसी प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी कोटद्वार श्री सोहन सिंह सैनी, नगर आयुक्त श्री वैभव गुप्ता, आरएम सिडकुल सिगड्ड़ी श्री सन्नी चौहान सहित अनेक अधिकारी एवं उद्योगपति उपस्थित रहे।

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button