चंपावत विधानसभा उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। उपचुनाव को लेकर भाजपा एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं ,वैसे तो विशेषज्ञों द्वारा सीएम धामी की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है लेकिन खटीमा में मिली हार की वजह से धामी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते।
अब इंडियन आईडल रियलिटी शो के विनर रहे चंपावत के पवन राजन को धामी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने को मैदान में उतारा गया है चंपावत के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पवन राजन ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पवन ने पहले प्यारी जन्मभूमि मेरे पहाड़ों की पेश किया इसके साथ ही उन्होंने कई अनेक फिल्मों के गाने भी गाए। पवनदीप राजन इंडियन आईडल रियलिटी शो के विनर रहे हैं ऐसे में उत्तराखंड सहित पूरे देश में उनकी काफी फैन फॉलोइंग है ऐसे में पवनदीप राजन को भीड़ से बचाकर मंच तक लाने के लिए सीआरपीएफ जवानों का सहारा भी लेना पड़ा। मुंबई से चंपावत पहुंचे पवनदीप में जनता से धामी के पक्ष में वोट देने की अपील भी की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी ने भी उपचुनाव में जनता से मिल रहे प्यार पर जनता का आभार प्रकट किया उन्होंने चंपावत की जनता को मुख्यमंत्री धामी द्वारा समुचित विकास किए जाने का भरोसा भी दिलाया, कार्यक्रम में धामी के लिए सीट छोड़ने वाले निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहे।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।