
उत्तराखंड चुनाव में चार धाम चार काम के जरिए सत्ता में आने की चाह रखने वाली पार्टी में ₹500 का गैस सिलेंडर वाला दावा मतदाताओं को खासा लुभाने में कामयाब रहा ।सरकार बनने से पहले ही ₹500 के गैस सिलेंडर की गैस निकलने शुरू हो गई है ।
पहले प्रीतम सिंह ने बीपीएल परिवारों को ही ₹500 का गैस सिलेंडर देने की बात कही फिर कांग्रेसी प्रवक्ताओं ने महीने में एक सिलेंडर देने की बात कही और अब चुनाव के बाद देहरादून पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने टैक्स स्लैब पेयर्स के हिसाब से ₹500 का गैस सिलेंडर देने की बात कहकर सिलेंडर की गैस ही निकाल दी है हरीश रावत ने कहा कि सभी को ₹500 का गैस सिलेंडर देने के लिए केंद्र सरकार के नियमों को भी देखना पड़ेगा ।इनकम टैक्स पेयर्स और नॉन पेयर्स के हिसाब से ही सब्सिडी वाला ₹500 का सिलेंडर मिल पाएगा।
ईवीएम में गड़बड़ी होने के सवाल के जवाब में हरीश रावत ने कहा कि ईवीएम तो एक मशीन होती है जो निष्पक्ष है पर ईवीएम को चलाने वालो पर उन्हें भरोसा नहीं है इसलिए उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को ईवीएम पर नजर रखने के लिए कहा है
कांग्रेस पार्टी के जीत के दावे को दोहराते हुए हरीश रावत ने कहा कि जिन सीटों पर कांग्रेस पार्टी हार रही थी अब वहां से भी अच्छी खबरें आ रही हैं और कांग्रेस पार्टी पार्टी 48 से ज्यादा सीटें लाकर सरकार बना रही है