देश के मौजूदा हालात का हवाला हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून के एक निजी होटल में सर्वदलीय बैठक बुलाई……जिसमें यूकेडी, समाजवादी पार्टी, सीपीआई समेत तमाम अन्य दल के नेताओं ने शिरकत की…बैठक समापन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भले हम नेताओँ की वैचारिक भिन्नताएं हो लेकिन मौजूदा समय में संविधान को बचाने के लिए हम सभी नेता एकसाथ हैं…..वहीं हरीश रावत ने कहा कि गौतम अडानी पर से ध्यान हटाने के लिए राहुल गांधी की राजनीतिक हत्या की कोशिश की जा रही है ,राहुल गांधी को सुनियोजित षड्यंत्र के तहत फसाया जा रहा है, बैठक में कई अहम प्रस्ताव भी पारित किए गए हैं। जिसके तहत 14 अप्रैल को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सभी विपक्षी दल एकजुट होकर संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ के तहत मोदी सरकार की नीतियों का पूरजोर विरोध करेंगे।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।