उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद से ही कांग्रेस में हार का ठीकरा एक-दूसरे के सर फोड़ना शुरू हो गया था और पार्टी आलाकमान द्वारा नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस अध्यक्ष का ऐलान होते ही कांग्रेस में घमासान मचा है गिने चुने उनीस विधयकों में भी गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है कोई अलग गुट बनाने की बात कर रहा है तो कोई नई पार्टी खड़ी करने की सोच रहा है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि वह लगातार सभी विधायकों से संपर्क में है और किसी भी तरह की नई पार्टी या विधायक टूटने जैसी कोई बात नहीं है इस तरह की सभी बातें कपोल कल्पित हैं हरीश धामी द्वारा दिए जा रहे बयान के बारे में यशपाल आर्य ने कहा कि वह कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़े हैं समझदार युवा नेता है कोई भी आत्मघाती कदम नहीं उठाएंगे ,कांग्रेसी विधायकों की किसी तरह की कोई बैठक नहीं हो रही है ,यह सभी बातें मंघड़ंत तौर पर फैलाई जा रही है ,सभी विधायक पार्टी के साथ खड़े हैं सभी विधायकों को पार्टी आलाकमान का फैसला मान्य है, पार्टी ने कांग्रेस को युवा प्रदेश अध्यक्ष दिया है वह मजबूती के साथ विधायकों को साथ लेकर चलेंगे और अब यह समय की मांग है कि सभी आपसी मतभेद भूलकर पार्टी को एकजुट कर मजबूती दें ।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।