देश-विदेश
Trending
होम व ऑटो लोन महंगा, आप पर पड़ेगा यह असर
आरबीआई फैसले के बाद बैंकों ने तुरंत महंगा किया लोन

ऑटो लोन व होम लोन के साथ ही अब और कर्ज भी महंगे हो जाएंगे, शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में 0.50% की वृद्धि कर दी है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में लगातार की जा रही वृद्धि से लोन लेने वाले ग्राहकों पर बोझ बढ़ता जा रहा है। होम लोन पर अभी तक औसत दर 6.75% से 8.25% तक मिल रही थी वह अब और आगे खिसक सकती है।
क्या है रेपो रेटवह दर जो बैंकों को उनके पास एडिशनल फंड को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास जमा करने पर मिलता है उसे रेपो रेट कहा जाता है। वर्तमान में रेपो रेट 5.40 प्रतिशत है
क्यों घटता बढ़ता है रेपो रेटजब महंगाई बढ़ती है तो इक्नॉमी में पैसों को कम करने के लिए रेपो रेट बढ़ा दी जाती है। जिससे कर्ज महंगे हो जाते हैं तथा लोगों के खर्च करने की क्षमता कम हो जाती है जिससे महंगाई पर लगाम लगती है। ऐसे ही जब अर्थव्यवस्था खराब स्तर पर होती है तब इसे ठीक करने के लिए रेपो रेट दरों को कम कर दिया जाता है। जिससे लोगों के खर्च करने की क्षमता बढ़ती है व बाजार में पैसा अधिक आता है।
आप पर असरआप इसे आसानी से ऐसे समझ सकते हैं कि जो लोन आपको अप्रैल में औसतन 6.4% के इंटरेस्ट पर मिल रहा था वह अब कम से कम 7.8% के इंटरेस्ट पर मिलेगा। क्योंकि हर बैंक की ब्याज दर अलग-अलग होती है। बैंक भी ग्राहकों को उनके सिबिल के हिसाब से ब्याज दरें निर्धारित करते हैं। तो ऐसे में हर एक ग्राहक पर इसका अलग-अलग असर पड़ेगा। आपको अपने लोन पर वर्तमान ब्याज दर को जानने के लिए अपने बैंक से संपर्क करना होगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि कच्चे तेल और खाद्य पदार्थों में अगर महंगाई जारी रहती है तो जनवरी तक रेपो रेट में और बढ़ोतरी संभव है।
रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाने से आपका सिर्फ नुकसान ही नहीं है बल्कि कुछ फायदा भी है रेपो रेट बढ़ाने से बैंक FD या अन्य बचत योजनाओं में आपको मिल रहे ब्याज प्रतिशत को भी बढ़ा सकते हैं।