उत्तराखंडसामाजिक
Trending

दयारा बुग्याल में 17 अगस्त को होगा ऐतिहासिक बटर फेस्टिवल(अण्डुडी़ उत्सव), भव्य आयोजन की तैयारी पूरी

साहसिक खेलों व प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है दयारा बुग्याल

दयारा बुग्याल में 17 अगस्त 2022 को होगा ऐतिहासिक बटर फेस्टिवल का आयोजन

धरती का यह स्वर्ग समुद्र तल से 11000 फीट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल 28 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है यह खूबसूरत बुग्याल अपने अंदर अद्भुत सौंदर्य को समेटे हुए है।यह अनेक औषधियों,पुष्प पादपों व मखमली घास से आच्छादित क्षेत्र है।

dayara bugyaal

स्थानीय गांव रैथल के लोग सदियों से भाद्रपद महीने की सक्रांति को इस उत्सव का आयोजन करते हैं। उत्सव में दूध मक्खन और मट्ठे की होली खेली जाती है। इस अनूठे उत्सव के जरिए ग्रामीण प्रकृति का आभार व्यक्त करते हैं कि प्रकृति ने उनके मवेशियों की रक्षा की व उन्हें औषधीय गुणों से भरपूर घास चारा उपलब्ध कराया जिससे उनके दुधारू पशुओं का दुग्ध उत्पादन बढ़ सका। स्थानीय स्तर पर butter festival

को अण्डुडी़ पर्व के नाम से जाना जाता है।

butter festival

रैथल गांव के लोग गर्मी शुरू होते ही अपने मवेशियों के साथ दयारा बुग्याल के पास गोई चिलापड़ा में बनी अपनी छानियों में पहुंच जाते हैं व सर्दी शुरू होने पर अण्डुडी़ उत्सव के जरिए प्रकृति का आभार व्यक्त करते हुए अपने गांव वापस आ जाते हैं।

दयारा पर्यटन उत्सव समिति

17 अगस्त को होने वाले इस पारंपरिक व ऐतिहासिक बटर फेस्टिवल में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस वर्ष आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के तहत अमृत महोत्सव का जश्न दूध मट्ठा मक्खन की होली के साथ मनाया जाना है। 11000 फीट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल में इस बार 15 अगस्त को तिरंगा भी फहराया जाएगा।

butter festival 17 augest 2022
दयारा पर्यटन उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस उत्सव में रैथल के ग्रामीण अपनी पौराणिक परंपराओं को संरक्षित रखने वह भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं की याद में यह पर्व मनाते हैं।

इस उत्सव में स्थानीय लोक नृत्य रासौ, मक्खन मट्ठा व पिचकारीयों की होली के साथ ही लोकगीतों का भी आयोजन किया जाता है। स्थानीय पर्व अण्डुडी़ उत्सव को विश्व पटल पर बटर फेस्टिवल के नाम में जाना जाता है जहां बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी आते हैं।

To join our Facebook page click here

मुख्यमंत्री धामी ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की, हजारों स्कूली छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button