उत्तराखंड
Trending

Health A.T.M.व 40 ट्रू नेट मशीनों का लोकपर्ण

ट्रू नेट मशीनों की सहायता से T.B., Covid तथा अन्य रोगों की जांच में सहायता मिलेगी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में जेके टायर लिमिटेड कम्पनी तथा यस बैंक द्वारा C.S.R. के तहत लगाये गए Health A.T.M. का लोकापर्ण किया। इस दौरान महानिदेशक स्वास्थ्य तथा उक्त कम्पनियों के मध्य स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग हेतु MoU पर भी हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने इंडियन ऑयल कॉरपोरशन लिमिटेड के सौजन्य से C.S.R. के तहत राज्य के सभी ब्लॉकों में उपलब्ध कराई जाने वाली 40 ट्रू नेट मशीनों का भी लोकपर्ण किया। इन ट्रू नेट मशीनों की सहायता से T.B., Covid तथा अन्य रोगों की जांच में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि यस बैंक, आईओसीएल व जेके टायर इन हेल्थ एटीएम तथा ट्रू नेट मशीनों की इस पहल के लिए बधाई के पात्र हैं। आईओसीएल द्वारा प्रदेश के सभी ब्लॉकों के लिए 40 ट्रू नेट मशीनों की उपलब्धता से हमारे राज्य में इस दिशा में 100 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं से न केवल समय की बचत होगी बल्कि धन की भी बचत होगी। लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इन हेल्थ एटीएम के माध्यम से जनमानस स्वयं समय-समय पर अपनी जाँच कर अपने स्वास्थ्य की देखभाल बेहतर ढंग से कर सकेंगे। उन्होंने निजी कम्पनियों से अपील करते हुए कहा कि कम्पनियां उत्तराखण्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी मदद देकर एक मॉडल स्थापित कर सकती हैं। सीएम ने आईओसीएल से विशेष रूप से राज्य में रोजगार सृजन के क्षेत्र में योगदान की अपील की।

 

यह भी पढ़ें
जोशीमठ भू-धंसाव प्रभावितों के लिए ₹2942.99 करोड़ के आर्थिक पैकेज की डिमांड

 

 

 

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button