उत्तराखंड

Uttarakhand News: भू-कानून उल्लंघन पर सख्त सीएम धामी, बताया क्यों लाया गया भू-कानून, चारधाम यात्रा को लेकर कही ये बात….

देहरादून. भू-कानून उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि “जिन प्रयोजनों के लिए जमीन खरीदते थे उन प्रयोजनों में उसका इस्तेमाल न करके अनेक प्रकार के दुरुपयोग की जानकारी मिलती थी. उत्तराखंड के लोगों की अपेक्षा थी कि एक भू-कानून लाया जाए. इसलिए हम भू-कानून लाए हैं. इसे तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है”.

वहीं चारधाम यात्रा पर उन्होंने कहा कि “चारधाम यात्रा काफी संतुलित तरीके से चल रही है. कई स्तरों पर इसकी समीक्षा हुई है. एक महीने और 14 दिन की यात्रा हो चुकी है. जिसमें लगभग 28 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं”.

देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. केदारनाथ, गंगोत्री धामा, बद्रीनाथ, नैनीताल और मसूरी में पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों का तांता लगा हुआ है. यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. केदारनाथ धाम (Kedarnath Yatra 2025) में भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. मौसम की चुनौतियां भी श्रद्धालुओं के हौसले नहीं तोड़ पाई. जिसके चलते इस बार यात्रा में अकेले केदारनाथ धाम में 42 दिनों में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन का रिकॉर्ड बनाया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button