गाँधी जयंती:गांधी ने दुनिया के करोड़ों-करोड़ों लोगों को अहिंसा और शांति का रास्ता दिखाया :हरीश रावत

श्रद्धांजलि और संकल्प
देहरादून 2 अक्टूबर 2025; गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून स्थित कांग्रेस भवन पहुंचे। उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और कांग्रेस भवन में स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि महात्मा गांधी ने दुनिया के करोड़ों-करोड़ों लोगों को अहिंसा और शांति का रास्ता दिखाया। उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके जीवनकाल में थे। वहीं लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वे अद्भुत कर्म पुरुष थे जिन्होंने जय जवान, जय किसान के नारे से देश के सैनिकों और किसानों को नई पहचान दी।
मुजफ्फरनगर गोलीकांड की बरसी पर हरीश रावत ने आंदोलनकारियों को नमन किया और कहा कि यह दिन शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के संकल्प को दोहराने का दिन है। उन्होंने कहा कि हमें गांधी के सिद्धांतों और शहीदों की भावनाओं के अनुरूप उत्तराखंड बनाना है।



