दिल्ली मेरठ हाईवे पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी का एक्सीडेंट

देहरादून 18 अक्टूबर 2025: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का मेरठ में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एमआईईटी कॉलेज के पास एक्सीडेंट हो गया।
जानकारी के अनुसार, उनकी गाड़ी आपस में टकरा गई (एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी कार एस्कॉर्ट वाहन से टकराई)। गनीमत यह रही कि वह बाल-बाल बच गए और उनकी हालत स्थिर है, उन्हें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने हरीश रावत को दूसरी गाड़ी से आगे के लिए रवाना किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद भी सोशल मीडिया पर अपने सुरक्षित होने की पुष्टि की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री Harish Rawat जी के वाहन के दर्घटनाग्रस्त होने का समाचार प्राप्त हआ। उनसे फ़ोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम जाना और यह जानकर राहत मिली कि वे सुरक्षित हैं। ईश्वर से उनकी दर्घायु की कामना करता हूँ।



