
17वें रोजगार मेले में 51000 से अधिक युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र
देहरादून 24 अक्टूबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वें ‘रोज़गार मेले’ के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को वर्चुअली नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह पहल देश भर में रोज़गार के अधिक अवसर पैदा करने और कार्यबल को मज़बूत करने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है। ये नई नियुक्तियाँ रेल मंत्रालय, डाक विभाग, टीएचडीसी, आईटीबीपी, श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय सहित कई अन्य विभागों में दी गईं, जिसके तहत डाक विभाग द्वारा देहरादून सहित देश भर में 40 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया गया। देहरादून में आयोजित मेले में टीएचडीसी में 41 और रेलवे में 14 सहित कुल 200 से ज़्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।इस रोजगार मेले में शशि शालिनी कुजूर, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, उत्तराखंड डाक परिमण्डल ,अनिल कुमार सैनी, चीफ वेलफेयर ऑफिसर, रेलवे व झरना दलाई, ऑफिसर HR, THDC ने संयुक्त रूप से युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।



