
केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ एनएच 235 पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। केदारनाथ दर्शन के लिए जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी स्कॉर्पियो राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक में जा घुसी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में स्कॉर्पिंयो में सवार 2 बच्चों सहित कुल 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई,जबकि अन्य 6 गाड़ी में सवार गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में स्कॉर्पियो कार की भीषण टक्कर के कारण 5 श्रद्धाल्ओं की मौत हो गई। यह सभी श्रद्धालु बुलंदशहर से केदारनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे और गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से नेशनल हाईवे 235 गांव ऊटाडा के समीप स्कॉर्पियो कार सड़क पर खड़े एक बड़े ट्रक में
जा टकराई। बता रहा बताया जा रहा है कि तीर्थयात्रियों से भरी स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में चल रही थी और चालक की नजर जब अचानक सामने खड़े ट्रक पर पड़ी तो तेज स्पीड की वजह से चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और ब्रेक लगाने से पहले ही यह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया ।इस दर्दनाक सड़क हादसे में स्कॉर्पियो में सवार दो बच्चों सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबके 6 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 4 मृतक बुलंदशहर के ही निवासी हैं जबकि एक मृतक अन्य शहर का निवासी था।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में से लोगों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज चल रहा है।
कुछ दिनों पूर्व ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे उत्तर प्रदेश के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को यह सख्त हिदायत दी थी कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर, जिला मार्गों पर व अन्य सड़क चौक चौराहों पर किसी भी तरह के वाहन खड़े नहीं होने चाहिए, अवैध टैक्सी और ऑटो रिक्शा स्टैंड को हटाने के साथ-साथ योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे के अल्टीमेटम के साथ यह भी कहा था कि राजमार्गों पर ट्रक व बड़ी गाड़ी इत्यादि खड़े नहीं होनी चाहिए इनके लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए व यह सुनिश्चित किया जाए कि इस तरह की गाड़ियां सिर्फ पार्किंग में ही खड़ी हो यात्रा मार्गों पर किसी भी तरह के वाहन खड़े नहीं होने चाहिए।
also read