उत्तराखंडफीचर्ड न्यूज़सामाजिक
Trending

ऐसी होगी दून की मेट्रो नियो: देखें वीडियो

करीब हर एक किलोमीटर पर होगा स्टेशन

अगर सब कुछ तय योजना के मुताबिक चला तो 2026 तक दून निवासी मेट्रो नियो में सफर कर सकेंगे। उत्तराखंड मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड ने मेट्रो नयो के ट्रैफिक का आकलन वर्ष 2051 तक के आधार पर किया है।
नियो मेट्रो देहरादून में दो रूट पर संचालित की जाएगी। पहला रूट आईएसबीटी से गांधी पार्क तथा दूसरा रूट f.r.i. से रायपुर होगा। पहले रुट पर करीब 10 स्टेशन होंगे, ISBT, सेवला कलां ,आईटीआई, चमनपुरी, लालपुल, पथरीबाग, रेलवे स्टेशन, देहरादून कोर्ट, घंटाघर और गांधी पार्क। दूसरे रूट है FRI से रायपुर के बीच करीब 16 स्टेशन होंगे f.r.i. ,बल्लूपुर चौक ,IMA ब्लड बैंक, दून स्कूल मल्होत्रा बाजार, घंटाघर, सीसीएमसी ,आराघर चौक, नेहरू कॉलोनी ,विधानसभा ,अप्पर बद्रीश कॉलोनी अपर नत्थनपुर ,ऑर्डनेंस फैक्ट्री, हाथीखाना चौक और रायपुर।
नियो मेट्रो में दो तरह के कोच लगाए जाएंगे पहला जिसकी लंबाई 12 मीटर करीब होगी जिसमें 90 लोग सफर कर सकेंगे। दूसरा कोच जिसकी लंबाई करीब 24 मीटर होगी और जिसमें 220 से ज्यादा लोग सफर कर सकेंगे।
नियो मेट्रो की स्पीड करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी। नयो मेट्रो का डिजाइन इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि सड़कों पर दबाव कम से कम हो जाए। स्टेशनों के आस-पास ही बहुमंजिला इमारतों तथा शॉपिंग कंपलेक्सो का निर्माण किया जाए। अधिकतर लोग एक स्टेशन से अपना काम निपटा कर दूसरे स्टेशन पर जाएं तथा वहीं उनकी आवासीय सुविधा हो।
राजधानी बनने के बाद से ही देहरादून की सड़कों पर गाड़ियों का बोझ अत्यधिक बड़ गया है शहर के मुख्य मार्गों पर अधिकतर जाम की समस्या बनी रहती है। देहरादून की सड़कें अपनी तय सीमा से अधिक गाड़ियों का बोझ ढो रही है।
नियो मेट्रो आ जाने से जहां एक और सड़कों पर बोझ कम होगा वही लोगों के आवागमन में भी सहूलियत होगी। नियो मेट्रो के कुल 25 स्टेशन होंगे जिनके आसपास बहुमंजिला इमारतें विकसित की जाएंगी। मेट्रो स्टेशन के आसपास के इलाके को विकसित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्लानिंग की जाएंगी जो कि पीपीपी मोड में होने की संभावना है। नियो मेट्रो का घंटाघर स्टेशन ऐसा स्टेशन होगा जहां से आप एक रुट से दूसरे रूट की मेट्रो में सफर कर सकेंगे।

देखें नियो मेट्रो का वीडियो

To join our Facebook page : click here

Also read

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भर्ती घोटाले में अपनी ही सरकार को घेरा

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button