बीजेपी नेता व वक्फ बोर्ड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शादाब शम्स का कहना है कि उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड की 1.5 लाख करोड़ की संपत्तियां हैं। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर शादाब शम्स ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए बताया कि वक्फ की संपत्तियों पर जो भू माफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा है उसमें धामी का बुलडोजर चलेगा उनकी प्राथमिकता है कि वक्फ की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए व अल्पसंख्यकों को जो उनसे उम्मीद है उस पर भी वह खरा उतरने की कोशिश करेंगे। पिरान कलियर के हालातों को बदल कर उसमें सुधार किया जाएगा ।मुस्लिम बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया जाएगा। मदरसों के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करेंगे वक्फ बोर्ड उत्तराखंड सरकार के सहयोगी की भूमिका में रहेगा। वक्फ बोर्ड को नंबर 1 बनाएंगे। आपको बताते चलें कि उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड की बड़े पैमाने पर जमीनें हैं और उतनी ही बड़े पैमाने पर उन जमीनों पर अवैध कब्जे भी हो रखे हैं अब यह देखने वाली बात होगी कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष शादाब शम्स किस तरह से उन जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराते हैं उत्तर प्रदेश सरकार में योगी के बुलडोजर की तरह थामी का बुलडोजर उत्तराखंड में चल सकेगा….?
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।