उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से जीतकर सत्ता में आई भाजपा के विधायक अब नई सरकार की कैबिनेट में जगह की संभावना तलाशने दिल्ली दौड़ लगा रहे हैं ,पहाड़ के जो विधायक दिल्ली नहीं जा पा रहे हैं वह देहरादून पहुंच रहे हैं।
मुन्ना सिंह चौहान ,मदन कौशिक ,उमेश शर्मा काऊ, अरविंद पांडे ,विशन सिंह चुफाल ,सुबोध उनियाल, रितु खंडूरी, प्रमोद नैनवाल, सतपाल महाराज, संजय डोभाल सहित करीब दर्जन भर नेता दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर हाल-ए-दिल बयां कर रहे हैं। पुष्कर सिंह धामी, मदन कौशिक सहित उत्तराखंड के तमाम सांसद आभार व्यक्त करने के बहाने केंद्रीय नेताओं से व आलाकमान से मुलाकात पहले ही कर चुके हैं
अब मंत्रिमंडल में जगह उसे ही मिलेगी जो केंद्रीय नेतृत्व के समीकरणों में फिट बैठेगा फिर चाहे वे क्षेत्रीय व जातीय समीकरण हो या अनुभव और वरिष्ठता के आधार , कुछ मामलों में गुजरात फार्मूले की तरह नए चेहरे को जगह देकर आलाकमान चौका भी सकता है, महिलाओं के प्रतिनिधित्व की बात करें तो रितु खंडूरी और रेखा आर्य अपना दावा प्रस्तुत कर चुके हैं भाजपा के कई दिग्गज विधायक अपने-अपने दावों को लेकर कतार में खड़े हैं अब सबकी नजरें आलाकमान के फैसले पर टिकी हैं।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।