छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में ब्यूटी पार्लर संचालक की पिटाई हो गई ।मामला देहरादून का है बुधवार 6 अप्रैल को करनपुर डीएवी कॉलेज रोड पर ट्रेंडज़ ब्यूटी पार्लर में एक छात्रा हेयर कटिंग एवं अन्य पार्लर का काम कराने गई ।आरोप है कि हेयर कटिंग कराते समय पार्लर में छात्रा से छेड़छाड़ की गई ,उस समय छात्रा ने विरोध दर्ज कराया एवं चुप हो गई बाद में उस ने यह बात अपने छात्र दोस्तों को बताई, छात्रा से छेड़छाड़ की बात सुनकर दोस्तों में उबाल आ गया कई दोस्त मिलकर डीएवी कॉलेज रोड स्थित ब्यूटी पार्लर पहुंचे और संचालक एवं उसके कारीगर को बाहर बुलाया, शुरू में तो संचालक ने ना नुकुर की और अपने आप को बेगुनाह बताया इस पर छात्र भड़क गए और उन्होने ने संचालक की पिटाई कर दी। सड़क पर ब्यूटी पार्लर संचालक की पिटाई होने से काफी भीड़ लग गई मामला बढ़ता देख संचालक ने माफी मांग कर अपनी जान छुड़ाई और छात्रों ने भी चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया। ब्यूटी पार्लर संचालक का नाम शकील बताया जा रहा है।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।