
आपदा प्रबंधन पर कांग्रेस का हमला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. हरक सिंह रावत ने आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। हरक सिंह रावत ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के दौर में आपदा राहत के लिए सौ प्रतिशत राशि केंद्र से मिलती थी, लेकिन भाजपा शासन में यह घटकर 90 प्रतिशत रह गई है।
उत्तरकाशी आपदा को लेकर उन्होंने पीड़ित परिवारों को दिए जा रहे मुआवजे को अपर्याप्त बताया और राज्य सरकार से मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को पीड़ितों के हित में संवेदनशील होकर ठोस कदम उठाने चाहिए।