
देहरादून में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, ईडी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी,
देहरादून 22 अगस्त 2024: कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से रैली निकालते हुए निकले। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उत्तराखंड कांग्रेस कार्यकर्ता आज ईडी के खिलाफ देहरादून में सड़कों पर उतरे, कार्यकर्ताओं ने क्रॉस रोड स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। इस दाैरान उनकी पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की भी हुई कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से रैली निकालते हुए निकले पुलिस ने ईडी ऑफिस से पहले ही प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दाैरान पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की धक्कामुक्की भी हुई इस बीच कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि हिंडनबर्ग मामले को लेकर 1 साल पहले राहुल गांधी ने जता दिया था और आज उसकी पुष्टि भी हो गई है सेबी के चेयरपर्सन और अडानी के क्या तालुकात है उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग मामले की जांच जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी से करें दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए क्योंकि पैसा न तो अडानी का डूबा और न अंबानी का डूबा पैसा डूबा आम आदमी का जिसने अपने मेहनत के पैसे से शेयर्स में लगाया था और स्टॉक जब नीचे गया तो सभी आम आदमियों के अरबों खराबों रुपए डूब गए।
Also read
विधायको के भत्ते बढ़ाने पर सवाल
गणेश गोदियाल ने कहा कि ये पहली सरकार है जिसने ईडी को एक हथियार बना दिया है ईडी के अफसरों को भी समझना होगा कि सरकार आती-जाती रहती है देश मे जो हिटलरशाही है, विपक्ष के नेताओं को दबाने के लिए जो एजेंसी लगाई है, देश की जनता देख रही है वहीं हरक सिंह रावत ने कहा कि देशभर में कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है उसका समय-समय पर जनता ने जवाब दिया है अभी तो देश ने केवल अंगड़ाई ली है देश का माहौल बदल गया है हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली में चुनाव होंगे, उस दिन बदलाव और आगे बढ़ेगा।
Also read
भराड़ीसैंण विधानसभा में 5013.05 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश