
केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
देहरादून 2 नवंबर 2024: केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारक को की सूची जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों में प्रदेश प्रभारी , प्रदेश अध्यक्ष समेत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल सहित तमाम कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हैं। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि अयोध्या, बद्रीनाथ के बाद केदारनाथ सीट जीतकर पूरे देश को एक बड़ा संदेश दिया जाएगा, केदारनाथ सीट जीतकर कांग्रेस का आगे का विजय रथ का रास्ता साफ होगा। त्यौहार के बाद सभी स्टार प्रचारक चुनावी मैदान में डटेंगे।