
पंचायत मे अड़ंगे डालकर मतदाताओं को अधिकार से बंचित करने की कोशिश मे कांग्रेस: चौहान
देहरादून 14 जुलाई 2025: भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि छोटी सरकार के गठन मे जिस तरह कांग्रेस तमाम तरह की बाधाएं उत्पन्न कर रही है उससे उसका असली चेहरा बेनकाब हो गया है। जनता उसे माफ नही करेगी।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अदालत ने पंचायत चुनाव को लेकर निर्णय दिया है और निर्वाचन आयोग उसका पालन करेगा। लेकिन कांग्रेस की मंशा चुनाव मे सुधारात्मक नही बल्कि राजनीति से प्रेरित और हार की आशंका है। कांग्रेस हमेशा नतीजों के बाद हार के बहाने तलाश करती रही है। जब मतदाता सूचि तैयार हो रही थी उस पर आपत्तियों का समय दिया गया तब कांग्रेस ने ना कोई आपत्ति दर्ज कराई ना ही कोई सुझाव दिए । और जब आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो रही थी तो कांग्रेस चुप्पी साधकर बैठी थी और आरक्षण का रोस्टर जारी होने के बाद भी चुप रही। चुनाव तिथि घोषित होने के बाद वह एकाएक सक्रिय हुई और तमाम हथकंडे शुरू हो गए। नामांकन और चुनाव चिन्ह आवंटन तक भी कांग्रेस मामले को लटकाने की कोशिश मे जुटी है।
उन्होंने कहा कि इतना समय कांग्रेस जनता के बीच रहती तो उसे भ्रम और दुष्प्रचार का सहारा नही लेना पड़ता।
चौहान ने कहा कि प्रदेश मे चल रहे पंचायत चुनाव उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम के तहत कराये जा रहे हैं, पंचायतीराज अधिनियम 2016 कांग्रेस सरकार द्वारा ही लाया गया उसी के अनुसार निर्वाचन आयोग चुनाव करा रहा है । लेकिन लगातार पंचायत चुनाव को टालने की असफल कोशिश करने वाली कांग्रेस अब उम्मीदवारों की पात्रता को लेकर भ्रामक दुष्प्रचार कर रही है जो कि गैर जिम्मेदाराना है।
चौहान ने कहा कि निर्वाचन आयोग स्थिति स्पष्ट कर चुका है, लेकिन कांग्रेस सरासर झूठ परोस रही है। जबकि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पात्रता के संबंध में कोई नये निर्देश जारी नहीं किये गए हैं। निर्वाचन आयोग स्पष्ट कर चुका है कि
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव पूर्ण रूप से उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम, 2016 (यथासंशोधित) के प्रावधानों के अनुसार ही संपन्न कराए जाते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग स्वयं इस अधिनियम के प्रावधानों से निर्देशित है और अन्य सभी को भी इन्हीं प्रावधानों का पालन करना अनिवार्य है। जो निर्देश हैं वे पूर्व से पंचायती राज अधिनियम में प्रविधानित हैं।अधिनियम में किसी भी उम्मीदवार के निर्वाचन हेतु मतदाता सूची में पंजीकरण, मताधिकार, और निर्वाचित होने के अधिकार के संबंध में स्थिति स्पष्ट रूप से उल्लेख है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तमाम दुष्प्रचार के बावजूद भाजपा पंचायतों मे प्रचंड रूप से जीत रही है जो कि मिशन 2027 का आधार बनेगा और यही कांग्रेस की मुख्य चिंता है। कांग्रेस को दुष्प्रचार और भ्रम के बजाय जमीनी हकीकत को समझने की जरूरत है।