उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में उत्तराखंड का बजट सत्र शुरू हुआ। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल ने रखा सरकार के विकास का रोड मैप, वही सदन में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही सभी विपक्षी दलों ने राज्यपाल गो बैक के नारे लगाने शुरू कर दिए। विपक्ष ने भर्ती पेपर लीक, अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच ,बेरोजगारी आदि मुद्दों की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि उत्तराखंड में भी हरियाणा सरकार की तरह परिवार पहचान पत्र तैयार किए जाएंगे ,उत्तराखंड के जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों में जैविक आउटलेट खोले जाएंगे, देहरादून में पार्किंग की समस्या को देखते हुए एक हजार से ज्यादा वाहनों की पार्किंग बनेगी, जीएमवीएन व के एम वी एन की परिसंपत्तियों का विनिवेश होगा व नए पर्यटन क्षेत्र विकसित किए जाएंगे वही पर्यटन नीति के माध्यम से निवेश को भी बढ़ावा दिया जाएगा। गांव के विकास के लिए ग्राम पंचायत संतृप्तिकरण योजना शुरू होगी वही जागेश्वर महासू देवता का मास्टर प्लान भी तैयार किया जाएगा। अब चारधाम यात्रियों को 1 घंटे से अधिक का इंतजार नहीं करना होगा इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण और दर्शन के लिए अलग से टोकन वे स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था की जाएगी, मानस खंड मंदिर माला मिशन योजना के अनुसार 48 में से पहले चरण में 16 मंदिरों को विकसित किया जाएगा, टनकपुर में सैनिक विश्राम गृह जो कि आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा, जल संचयन के लिए नदी गदेरों में चेक डैम व स्टॉप डैम बनाए जाएंगे वहीं दुग्ध उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए दुधारू पशु इकाई बनाने के लिए 75% तक अनुदान दिया जाएगा। डिजिटल लाइफ स्टेक मिशन योजना यू एस नगर ,चंपावत देहरादून और हरिद्वार में शुरू की जाएगी, 5 जिलों में कुक्कुटवैली योजना भी शुरू की जाएगी, इलेक्ट्रिकल मैन्युफैक्चरिंग औद्योगिक उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विभागीय प्रशिक्षण केंद्र भी बनाए जाएंगे, राजकीय माध्यमिक विद्यालय व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक मुफ्त किताबें दी जाएंगी, साहसिक पर्यटन को भी नए क्षेत्र विकसित कर बढ़ावा दिया जाएगा केदारनाथ से बद्रीनाथ के यात्रियों को मिलेंगी अब बेहतर सुविधाएं
जहां एक ओर राज्यपाल विधानसभा में सरकार का रोडमैप रख रहे थे वहीं विपक्ष ने वेल में आकर राज्यपाल गो बैक के नारे लगाए विपक्ष ने सदन के अंदर के बाहर जमकर हंगामा भी किया।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।