
मतगणना के बाद से ही मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया । उत्तराखंड के पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में विधानमंडल दल की बैठक में मदन कौशिक ने पुष्कर सिंह धामी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे विधायकों ने सर्वसम्मति से मान लिया। पुष्कर सिंह धामी के नाम का ऐलान होते ही बाहर समर्थकों में जोश भर गया, पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद के नारों से पूरा बीजेपी मुख्यालय गूंज उठा, समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की व मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाइयां दी, पुष्कर सिंह धामी के चयन को लेकर बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर से सबको चौका दिया है क्योंकि पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार चुके हैं और पार्टी ने फिर भी उन पर भरोसा व्यक्त किया है हालांकि पुष्कर सिंह धामी का नाम पहले से ही चर्चाओं में शुमार था ,अब सबकी निगाहें नई सरकार में कैबिनेट चयन को लेकर हैं। आपको बता दें कि आधा दर्जन विधायक पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने का एलान कर चुके हैं,अब संभवत 23 मार्च को पुष्कर सिंह धामी कुछ कैबिनेट मंत्रियों के साथ शपथ ले सकते हैं।