
देहरादून 7 सितंबर 2024: रानीखेत से बीजेपी के विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल को भारत नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने 40 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पास से भारतीय जनता पार्टी के विधायक के भाई के पास से 40 जिंदा कारतूस बरामद होने को आंतरिक सुरक्षा मामले में चूक करार देते हुए कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेस वार्ता कर बताया कि भारत नेपाल बॉर्डर पर बनबसा में सत्तारूढ़ दल के विधायक के भाई के पास से जिंदा करतूत बरामद होना बहुत ही गंभीर मामला है। नेपाल सरकार भी उसे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को लेकर सतर्क है और उस क्षेत्र के माओवादी इतिहास को देखकर यह घटना बहुत ही चिंताजनक हो जाती है, सरकार की ओर से इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस कुछ और तथ्य जुटा कर इस विषय को राज्यपाल के समक्ष उठाएगी।
रानीखेत से बीजेपी के विधायक प्रमोद नैनवाल का कहना है कि उनका भाई गलती से यह कारतूस ले गया है। जल्दबाजी में वह बैग से कारतूस निकालना भूल गया और बैग लेकर चला गया। पुलिस द्वारा माने जाने पर उन्होंने रिवाल्वर का लाइसेंस व कारतूस की रसीद दिखाई है।उनका भाई ठेकेदारी का काम करता है वह अपने परिवार के साथ अलग रहता है यह मानवीय भूल है इसको इतना बड़ा मुद्दा नहीं बनना चाहिए।