उत्तराखंडदेश-विदेशफीचर्ड न्यूज़सामाजिक
Trending
Breaking: अब जितनी चलेगी कार उतना होगा इंश्योरेंस का प्रीमियम
इरडा के मुताबिक इंश्योरेंस का स्वरूप बदलने जा रहा है

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक अब जल्द ही आपकी कार का इंश्योरेंस कार चलाने की दूरी के हिसाब से तय होगा जबकि अभी तक कार कितनी चली है या नहीं चली है इससे इंश्योरेंस का कोई मतलब नहीं होता है इंश्योरेंस आपको कंपलसरी लेना ही होता है और कौन सी कैटेगरी या पार्टी का इंश्योरेंस आपने लिया है और आपकी कार की इंजन की क्षमता व मॉडल के हिसाब से आपको इंश्योरेंस का प्रीमियम देना पड़ता था। इरडा के मुताबिक इससे इंश्योरेंस का पूरा स्वरूप ही बदल जाएगा वही जिनकी कार कम चलती है उन्हें भी इंश्योरेंस प्रीमियम में में बचत का लाभ मिलेगा, कार का इंश्योरेंस लेना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है सड़क दुर्घटना होने पर दुर्घटना से जुड़ा मुकदमा व उसकी फीस को इंश्योरेंस ही कवर करता है और कार को हुए नुकसान की भरपाई भी इंश्योरेंस कंपनी ही वहन करती है कार के चोरी हो जाने या प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान को भी इंश्योरेंस में कवर किया जाता है,कार के फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस में सब कुछ कवर होता है आपकी गाड़ी की टूट-फूट आपको कितनी शारीरिक क्षति हुई है जिससे आपकी कार की टक्कर हुई है उसकी गाड़ी की टूट-फूट व इंजरी आदि को कार इंश्योरेंस में कवर किया जाता है ।
यह भी पढ़े
अब रेलवे स्टेशन पर भी बिकेगी पहाड़ी टोपी