10 जुलाई को देश दुनिया में ईद का पर्व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। ईद के अवसर पर लोग एक दूसरे के गले मिलकर शुभकामनाएं देते हैं।बकरी ईद पर बकरों की काफी मांग रहने की वजह से लोग दूर-दूर से आकर यहां अपने बकरों को बेचते हैं ऐसे ही मोहम्मद आलिम और परवेजअपने कुछ बकरों को बेचने के लिए देहरादून के इनामुल्लाह बिल्डिंग क्षेत्र में आए लेकिन बकरे बेचे जाने से पहले ही चोरी हो गए।
मोहम्मद आलिम और परवेज का आरोप है कि किसी ने उन्हें तंबाकू में कुछ नशीला पदार्थ खिलाया जिससे वह बेसुध हो गए उसके बाद उन्हें नहीं पता कि उनके तीन बकरे कहां गए। आलिम और परवेज बड़ी उम्मीद के साथ अपने बकरे बेचने के लिए इनामुल्लाह बिल्डिंग क्षेत्र में लाए थे उन्हें उम्मीद थी कि बकरों की अच्छी कीमत मिलने से वह अपने घर में ईद अच्छे से मना सकेंगे ,पर बकरे ही चोरी हो जाने की वजह से उन्हें बड़ी मायूसी हाथ लगी।
आलिम और परवेज का कहना है कि दोनों ही आरोपियों को नहीं पहचानते हैं उन्हें ऐसा अंदेशा है कि आरोपियों ने ही उन्हें कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया और उसके बाद वह आरोपी उनके बकरे लेकर फरार हो गए। देहरादून इनामुल्लाह बिल्डिंग थाना क्षेत्र कोतवाली के अंतर्गत आता है पर पूछे जाने पर मोहम्मद आलिम और परवेज ने बताया कि अभी तक लिखित रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है दोनों को ही अभी तक उम्मीद है कि उनके बकरे उन्हें सही सलामत मिल जाएंगे।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।