उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनफीचर्ड न्यूज़
Trending

Big Breaking:5000 करोड़ से पहाड़ों में दौड़ेगी ट्रेन

उत्तराखंड में रेल परियोजनाओं के विकास के लिए केंद्र ने आवंटित किया बजट

 

5000 करोड़ से पहाड़ों में दौड़ेगी ट्रेन

उत्तराखंड में रेल परियोजनाओं के विकास के लिए केंद्र ने आवंटित किया बजट

 

देहरादून 25 जुलाई 2024:मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के लिए विभिन्न रेल परियोजनाओं के लिए इस वर्ष के बजट में 05 हजार करोड से अधिक की धनराशि़ आवंटित किए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस धनराशि से राज्य में रेल सुविधाओं के विकास में मदद मिलेगी।

Also read

कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर विधायक ने ताकुला ब्लॉक के सुनौली ग्रामसभा में सुनी ग्रामीणों की जन समस्याएं,समस्याओं के निस्तारण के अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य महत्व की महत्वाकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। 2026 तक इस परियोजना के पूर्ण होने की पूरी संभावना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यहित की बागेश्वर टनकपुर बागेश्वर गैरसैंण ऋषिकेश-उत्तरकाशी तथा देहरादून सहारनपुर रेलवे लाइनों की डीपीआर तैयार किए जाने तथा 03 रेल परियोजनाओं का कार्य गतिमान है।

Also read

स्पोर्ट्स स्टेडियम में अब रात में भी होंगे खेल,राज्य सरकार कर रही खेल मैदानों और स्टेडियम का निर्माण:रेखा आर्या

मुख्यमंत्री ने देहरादून, हरिद्वार, हर्रावाला, काशीपुर, काठगोदाम, किच्छा, कोटद्वार, लालकुआँ, रामनगर, रूड़की तथा टनकपुर रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशनों के रूप में विकसित किये जाने की योजना पर भी केंद्र सरकार का आभार जताया है।

Also read

भारतवासियों की आकांक्षाओं को साकार करेगा बजट- मुख्यमंत्री धामी

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में रेल परियोजनाओं के लिए 5131 करोड रुपए का आवंटन किया है जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि बजट के नाम पर पैसा आवंटित कर दिया जाता है पर देखने वाली बात यह है कि धरातल पर कितना उतरता है। स्मार्ट सिटी,सैन्य धाम, मेट्रो रेल परियोजनाएं जैसी तमाम परियोजनाओं में केंद्र से बजट मिलता है परंतु फिर भी वह पूरा नहीं हो पाती या फिर निर्माण लागत बहुत बढ़ जाती है। केंद्र सरकार द्वारा आवंटित बजट को अगर धामी सरकार सदुपयोग कर लेती है तब यह सराहनीय कदम कहा जा सकेगा।

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button