
मोदी सत्ता ने ठीक कहा था – काला धन आएगा। लेकिन यह नहीं कहा कि बीजेपी को जायेगा
देहरादून 16 मार्च 2024:सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इलेक्टोरल बॉन्ड के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए गए हैं।जिसके बाद से तमाम चीज खुलकर सामने आ रही हैं ,इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि सीजेआई जस्टिस चंद्रचूड़ ने इलेक्टोरल बॉन्ड की सुनवाई में आशंका जताई थी कि बहुत छोटी या घाटे में चल रही कंपनियों की तरफ से बड़ी मछलियां बीजेपी को चंदा दे सकती हैं।
यही हुआ है। क्विक चेन कंपनी ने अपने मुनाफे का 10 गुना चंदा दिया। वहीं, केवेंटर समूह ने 100 गुना ज्यादा चंदा दिया।
आप 100 रुपए मुनाफा कमाते हैं तो 1000 या 10 हजार रुपए का चंदा कैसे दे सकते हैं? 900 या 9000 रुपए कहां से आए?
लेकिन वसूली गैंग ईडी ये नहीं पूछ रहा, क्योंकि सत्ता को तो लोकतंत्र खरीदने के लिए काली कमाई का पैसा चाहिए। बेहिसाब पैसा।
दरअसल, ये शेल कंपनियां हैं, जिनकी आड़ में चंदे की ब्लैक मनी व्हाइट की जा रही है।
हमें यह पहले से पता था। अब पूरे देश के पास इसके पक्के सबूत हैं।
इसे देखिए–फ्यूचर गेमिंग के मालिक के यहां ईडी छापे मारती रही और कंपनी बीजेपी को चंदा देकर बचती रही।
आखिर में मालिक का बेटा बीजेपी में आ गया।
आप बैंक में 50 हजार रुपए जमा कराने जाइए। आपका नाम, नंबर, सारी डिटेल लिखी जाएगी। लेकिन बीजेपी को चंदा देते समय जानकारी छिपाई जायेगी।
मोदी सत्ता ने ठीक कहा था – काला धन आएगा। लेकिन यह नहीं कहा कि बीजेपी को जायेगा।