crimeउत्तराखंड
Trending

देहरादून के एक प्रतिष्ठित स्कूल में असम के छात्र के साथ रैगिंग व यौन शोषण के आरोप

देहरादून के एक प्रतिष्ठित स्कूल में असम के छात्र के साथ रैगिंग व यौन शोषण के आरोप

देहरादून 6 सितंबर 2024: देश के बड़े स्कूलों में से एक देहरादून के वेल्हम ब्वॉयज स्कूल में आठवीं क्लास के बच्चे के साथ रैगिंग के नाम पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित बच्चा असम के गुवाहाटी का रहने वाला है, जिसके पिता ने गुवाहाटी के एक थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसे देहरादून के डालनवाला थाने में ट्रांसफर किया गया है। मामला सामने आने के बाद स्कूल ने इस घटना का खंडन किया है,तो वही छात्र सगठनों ने स्कूल में आकर उग्र प्रदर्शन किया_ एफआईआर मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Protest at Welhams school

 स्कूलों में वैसे तो रैगिंग करना एक अपराध है लेकिन देश में अभी भी ऐसे कुछ स्कूल है। जहां रैगिंग के नाम पर बच्चों का शोषण किया जाता है देश के ऐसे ही प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक देहरादून के वेल्हम बॉयज स्कूल में आठवीं क्लास के बच्चे के साथ रैगिंग और यौन शोषण का मामला सामने आया है, जहां आठवीं क्लास के बच्चे के साथ उसके सीनियर ने रैगिंग के नाम पर बच्चे का यौन शोषण किया है दरअसल इस मामले का खुलासा तब हुआ जब वेल्हम बॉयज स्कूल में आठवीं क्लास में पढ़ने वाला बच्चा छुट्टियों में अपने घर गया था और वहां उसने अपने माता-पिता को घटना के बारे में जानकारी दी।  इसके बाद परिवार ने स्कूल प्रबंधन को जुलाई में एक ईमेल के माध्यम से शिकायत की और जब स्कूल ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो बच्चों के पिता ने गुवाहाटी के थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई जिसे गुरुवार को देहरादून के डालनवाला वाला थाने में ट्रांसफर किया गया।

 घटना के सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन की तरफ से भी बयान जारी किया गया है स्कूल की प्रिंसिपल ने पीड़ित बच्चे के माता-पिता के आरोपों का खंडन किया है प्रिंसिपल का कहना है कि जब बच्चे के माता-पिता ने इस मामले की शिकायत ईमेल के माध्यम से की थी तो स्कूल में इंटरनल जांच की गई और पाया गया की खबरें पूरी तरह फर्जी है।हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अब जब इस मामले में पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है तो पूरा स्कूल प्रबंधन पुलिस की जांच में सहयोग करेगा। वही जीरो एफआईआर  मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और अपनी जान शुरू कर दी है एसपी सिटी प्रमोद कुमार का कहना है कि एफआईआर में जो तथ्य आए हैं उसके आधार पर जांच की जा रही है।

Also read

राजकीय कर्मचारियों के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों में भाग लेने पर लगा प्रतिबंध हटा

 वही राजधानी के नामी ग्रामीण स्कूल में दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद कई छात्र संगठनो ने भी स्कूल के गेट के बाहर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जिसको देखते हुए पुलिस ने स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी है_ प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठन और पुलिस के साथ वेल्हम बॉयज स्कूल प्रबंधन ने भी बातचीत की है और इस मामले की जांच में सहयोग करने के लिए कहा है_ डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने स्कूल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि पुलिस की जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए नहीं तो स्कूल को बंद करने के लिए प्रदर्शन किया जाएगा।

 

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button