उत्तराखंड
Trending

XX नबोत्सव 2025: नाबार्ड का अखिल भारतीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव देहरादून में प्रारंभ होने जा रहा है

XX नबोत्सव 2025: नाबार्ड का अखिल भारतीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव देहरादून में प्रारंभ होने जा रहा है

देहरादून, उत्तराखंड – 25 नवंबर 2025:  राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) गर्व के साथ घोषणा करता है कि उसका प्रतिष्ठित *अखिल भारतीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव – “XX नबोत्सव 2025” 26 से 29 नवंबर 2025 तक देहरादून, उत्तराखंड* में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह *उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष* के साथ मनाया जा रहा है।

भव्य *उद्घाटन समारोह परेड ग्राउंड, देहरादून* में आयोजित होगा, जिसमें निम्नलिखित विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे:
1. श्री जी. एस. रावत, उप प्रबंध निदेशक, नाबार्ड
2. श्री अमित सिन्हा, सचिव, खेल विभाग, उत्तराखंड सरकार
3. श्री पी. दिनेश, मुख्य महाप्रबंधक (HRMD), नाबार्ड, प्रधान कार्यालय, मुंबई
4. श्री पंकज यादव, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय

*XX नबोत्सव 2025 की प्रमुख विशेषताएं*

*कुल प्रतियोगिताएं:* 06 – बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, क्रिकेट और गायन प्रतियोगिता।
*स्थल:*
परेड ग्राउंड: बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस
रेड फॉक्स होटल: कैरम एवं शतरंज
हेरिटेज क्रिकेट अकादमी: क्रिकेट
सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम: गायन प्रतियोगिता एवं समापन समारोह

*प्रतिभागी: देशभर से लगभग 330 प्रतिभागी* अपनी प्रतिभा और खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे।
रोमांच को और बढ़ाने के लिए नाबार्ड ने आधिकारिक *मास्कॉट “कस्तूरी”* का अनावरण किया है, जो *उत्तराखंड के राज्य पशु – कस्तूरी मृग* से प्रेरित है, जो चपलता, गरिमा और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है।

*नबोत्सव के बारे में*
नबोत्सव नाबार्ड का प्रमुख वार्षिक आयोजन है, जो कर्मचारियों के बीच सौहार्द, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और समग्र विकास को बढ़ावा देता है। इसका बीसवां संस्करण खेल भावना और रचनात्मकता का जीवंत उत्सव होगा।

*देहरादून में हमारे साथ जुड़ें और XX नबोत्सव 2025 की भावना के तहत खेल, संस्कृति और एकता का उत्सव मनाएं!*
________________________________________

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button