
UKSSSC पेपर की गोपनीयता भंग होने का मामला
देहरादून 21 सितंबर 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की भर्ती परीक्षाओं की साख एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। रविवार को आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर की गोपनीयता भंग होने का दावा उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने किया है बेरोजगार संघ के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई थी, लेकिन संघ का दावा है कि परीक्षा शुरू होने के महज आधे घंटे बाद, यानी करीब 11:35 बजे उनके पास पूरा पेपर पहुंच गया था। बेरोजगार संघ ने परीक्षा समाप्त होने के बाद पेपर का मिलान भी किया और कहा कि पेपर का पूरा सेट पहले ही बाहर आ चुका था। जिसमें कई प्रश्नों का मिलान हुआ है , बेरोजगार संघ ने इसे परीक्षाओं की गोपनीयता पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि जब परीक्षा के दौरान ही पूरा पेपर बाहर आ सकता है तो आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी UKSSSC की कई परीक्षाओं पर पेपर लीक के आरोप लग चुके हैं और इस मामले ने एक बार फिर भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर संदेह खड़ा कर दिया है वहीं बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम कंडवाल और उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं की गोपनीयता बनाए रखने का दावा करने वाले आयोग पर अब गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि सोमवार सुबह 11 बजे परेड ग्राउंड पहुंचकर सचिवालय का घेराव करें।