राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किए

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किए
नई दिल्ली, [5 सितंबर 2025]: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में एक समारोह में शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली दो हस्तियों को सम्मानित किया।
राष्ट्रपति ने चंपावत (उत्तराखंड) स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोरानी की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजूबाला को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया। श्रीमती मंजू बाला ने एक ग्रामीण स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नवोन्मेषी पहल की हैं।
इसी क्रम में, एनएसटीआई (नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) देहरादून के प्रशिक्षण अधिकारी श्री मनीष ममगाईं को कौशल विकास के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। श्री ममगाईं ने युवाओं को रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने और उन्हें उद्योग-प्रासंगिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा और कौशल विकास राष्ट्र निर्माण की महत्वपूर्ण आधारशिलाएं हैं। उन्होंने दोनों पुरस्कार विजेताओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समर्पित व्यक्ति समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और देश के विकास में इनका योगदान अमूल्य है।
उम्मीद की जा रही है कि यह सम्मान देशभर के शिक्षकों और प्रशिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करेगा।