उत्तराखंड

Uttarakhand Panchayat Election Result: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी, कई सीटों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रधान….

उत्तराखंड: उत्तराखंड पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। 10,915 पदों के लिए 34,151 उम्मीदवार मैदान में हैं। 15,000 से ज़्यादा कर्मचारी और 8,926 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। 69.16% मतदान दर्ज, महिलाओं की भागीदारी ज़्यादा। चुनाव अधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि मतगणना शुरू हो गई है और सात चक्रों में पूरी होगी। आयोग के सचिव ने बताया कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा।

उम्मीदवारों के समर्थन में निकलने वाले जुलूसों पर प्रतिबंध

राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों को भेजे लिखित निर्देश में उम्मीदवारों के समर्थन में निकलने वाले जुलूसों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है। जिलों के संबंधित अधिकारियों को भेजे पत्र में आयोग ने कहा है कि मतगणना स्थल पर वरिष्ठ व अनुभवी अधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया जाए। मतगणना केंद्र पर एक पुलिस क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष की ड्यूूटी अनिवार्य रूप से लगाई जाए।

भिलंगना में प्रधानों की मतगणना पूरी

  • रगस्या से ममता देवी
  • पिंसवाड़ से दिनेश
  • आगर से दुर्गा देवी
  • थाती से बचेंद्र प्रसाद
  • कोटी से दिनेश भट्ट
  • तोली से सुनीता देवी
  • मरवाडी से संतोषी
  • मेड से किशना देवी प्रधान पद पर विजयी

टिहरी जिले के विकासखंड जाखनीधार

  • पंचायत मंदार से शीशपाल रावत बने प्रधान
  • टिहरी में विकासखंड जाखनीधार की ग्राम पंचायत मंदार से शीशपाल रावत बने प्रधान।
  • विकासखंड प्रताप नगर में घड़ियाल गांव से कनक पाल प्रधान जीते।
  • महरगांव से ललित ग्राम प्रधान।
  • दीन गांव से सोनपाल राणा प्रधान।
  • डांगी से राधिका महेंद्र सिंह प्रधान।
  • मुखेम पोखरी से बबली लाल प्रधान पद पर जीते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button