उत्तराखंड

Uttarakhand News: ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, डॉक्टरेट ऑफ साइंस की दी गई मानद उपाधि….

देहरादून. ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी (Graphic Era Deemed University) के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए. यहां उन्होंने परास्नातक विद्यार्थियों को उपाधियां और पदक प्रदान किए. इस अवसर पर विवि ने केंद्रीय मंत्री को भी डॉक्टरेट ऑफ साइंस (Doctorate of Science) की मानद उपाधि से सम्मानित किया. कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे.

समारोह में यूनिवर्सिटी की ओर से देश में हाईवे निर्माण, विश्व स्तरीय एक्सप्रेस-वे निर्माण, पर्यावरण अनुकूल परिवहन, वैकल्पिक ईंधनों और यातायात में डिजिटल इनोवेशन के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को डॉक्टर ऑफ साईंस की मानद उपाधि दी गई.

3142 विद्यार्थियों को मिले उपाधि और पदक

बता दें कि समारोह में कुल 3142 छात्र-छात्राओं को उपाधियों से अलंकृति किया गया. 46 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, 44 को रजत और अलावा 46 छात्र-छात्राओं को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया. वहीं, 37 शोधार्थियों को इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कंप्यूटर एप्लीकेशन, बायोटेक, माइक्रोबाइलॉजी, पर्यावरण विज्ञान, कॉमर्स आदि में पीएचडी की उपाधि दी गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button