देहरादून के शिमला बाईपास पर भीषण सड़क हादसा सिटी बस का लोडर से टकराव, 2 की मौत, स्कूली बच्चे भी शामिल

देहरादून के शिमला बाईपास पर भीषण सड़क हादसा सिटी बस का लोडर से टकराव, 2 की मौत, स्कूली बच्चे भी शामिल
देहरादून7 अप्रैल 2025 : देहरादून के शिमला बाईपास रोड पर स्थित सिंहनीवाला इलाके में आज दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर पलटी सिटी बस लोडर से टकराने के बाद सड़क किनारे गिर गई, जिसमें एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, और स्थानीय लोगों ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
दोपहर करीब 1 बजे सिटी बस शिमला बाईपास पर सिंहनीवाला की ओर जा रही थी। अचानक बस का नियंत्रण खो जाने के कारण यह एक लोडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार स्कूली बच्चों सहित कई यात्री फंस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस के पलटने के बाद चीखें सुनाई दीं और लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया।
स्थानीय निवासियों और प्रशासन की संयुक्त टीम ने JCB की मदद से बस को सीधा किया। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को निकालकर 108 एम्बुलेंस के जरिए दून अस्पताल और विकासनगर स्थित चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, घटना में एक बच्चेऔर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही देहरादून के एसएसपी अजय सिंह मौके के लिए रवाना हुए। सहसपुर और प्रेमनगर थाने की पुलिस टीमें भी घटनास्थल पर पहुंची। विकासनगर के एसडीएम विनोद कुमार और सहसपुर के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने भी मौका निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों से संवाद किया। एसडीएम कुमार ने कहा, “दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घायलों के उपचार में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।”
स्थानीय निवासियों ने शिमला बाईपास पर बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन पर निशाना साधा। उनका कहना है कि इस मार्ग पर गति सीमा और सुरक्षा बाधाओं के पालन पर सख्ती नहीं होती। पिछले कुछ महीनों में यहां कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें [विकासनगर में नहर में गिरी [राजपुर रोड पर सेडान कार दुर्घटना] जैसी घटनाएं शामिल हैं।
पुलिस ने पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी या चालक की लापरवाही को संभावित कारण बताया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों को ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बस सवार मृतक का विवरण-
1- पवन पुत्र जयपाल उम्र 24 वर्ष निवासी कल्याणपुर थाना सहसपुर
2- कादिर पुत्र साजिद उम्र 17 वर्ष निवासी हसनपुर सहसपुर ( छात्र बोक्सा इंटर कॉलेज )
बस सवार अन्य घायलों का विवरण-
1-जगमोहन सिंह पुत्र सुरवीर सिंह निवासी सरुखेत बड़कोट (बस सवारी)उम्र 53
2- पिंटू कुमार पुत्र राम आसरे निवासी सेलकोई उम्र 27 (आइसक्रीम wala)
3-मानसी गुप्ता पुत्री पवन कुमार गुप्ता निवासी डांडा पुर (बस सवार ) उम्र 14 बुक्स इंटर कॉलेज में पढ़ती है क्लास 9th
4-गुरमीत पुत्र धर्म पाल निवासी धाकरनी (bus conductor) उम्र 21
5- कनीजा खातून पत्नी नसीब उद्दीन निवासी गांधीग्राम लक्ष्मण चौक देहरादून उम्र 60 वर्ष बस सवारी
6-नसीबुद्दीन पुत्र जैनुद्दीन उम्र 65 वर्ष निवासी गांधीग्राम लक्ष्मण चौक देहरादून
7-आवेश पुत्र हसन दीन निवासी ग्राम हसनपुर सहसपुर उम्र 14 वर्ष क्लास 10th में पड़ता है बोक्शा इंटर कॉलेज
8-मारिया पुत्री मसूद आलम निवासी हसनपुर उम्र 15 साल क्लास 10th में पढ़ती है बोक्शा inter कॉलेज
9-हुमा पुत्री नवाब निवासी शरपुर उम्र 16 वर्ष बोक्शा
10-मसीदा पुत्री वाज़िद निवासी हसनपुर उम्र 15 वर्ष
11-हर्ष पुत्र सागर निवासी बद्रीपुर 3 वर्ष
12- शिल्पा पुत्री अरविन्द कुमार निवासी बद्रीपुर उम्र 24(हलकी चोट )
13-शोएब पुत्र वाज़िद निवासी मलूक चाँद उम्र 17 वर्ष बोक्शा मे पढता है
14-विनोद पुत्र प्रताप सिंह कटा पत्थर विकास नगर देहरादून उम्र 30 वर्ष
15- मूसेद उम्र 16 वर्ष
बस चालक-खालिद पुत्र स्व0 इक़बाल निवासी शेरपुर (मौके से फरार)