उत्तराखंडशिक्षा
Trending

प्रधानाचार्य विभागीय भर्ती समर्थक शिक्षकों और अतिथि शिक्षकों ने संभाला पढ़ाई का मोर्चा

प्रधानाचार्य विभागीय भर्ती समर्थक शिक्षकों और अतिथि शिक्षकों ने संभाला पढ़ाई का मोर्चा।

देहरादून 2 सितंबर 2024: आज से राजकीय शिक्षक संघ के चौक डाउन के आह्वान के बावजूद राज्यभर में इंटर कॉलेज और हाईस्कूल में पढ़ाई जारी रही l

राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ताओं और अतिथि प्रवक्ताओं द्वारा शिक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालित किया गया l
प्रदेश के इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के 80 फ़ीसदी पद रिक्त हैं, सरकार द्वारा पदोन्नति प्रकरण न्यायालय में कई वर्षों से विचाराधीन होने के कारण सीमित विभागीय भर्ती प्रक्रिया द्वारा प्रधानाचार्य के पदों को भरने का निर्णय लिया गया जिसके लिए दो वर्ष पूर्व नियमावली में भी संशोधन किया गया l

Also read

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की RIMC और सैनिक स्कूलों में लड़कियों की भर्ती की सराहना

लोक सेवा आयोग द्वारा मार्च में इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के 692पदों हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित की गई l
अब लोक सेवा आयोग द्वारा इसी माह 29 सितंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है, इस भर्ती प्रक्रिया के विरोध में संघ ने लामबंद होकर आज से चॉक डाउन हड़ताल प्रारंभ की है l

वहीं प्रधानाचार्य विभागीय भर्ती समर्थक प्रवक्ताओं और अतिथि शिक्षकों द्वारा आज चॉक अप रखा गया और पूर्व की भांति शिक्षण कार्य कराया गया l

Also read

SSP द्वारा पत्रकारों को थमाए नोटिस,मुख्यमंत्री धामी ने कराए वापिस

प्रदेशभर के हर जनपद में जिनमें राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानसू , पलेठी नौघर , पित्रधार, उत्तरकाशी , रामनगर , नैनीताल देवपुरा, चकराता, नत्थुवावाला छरबा देहरादून , देवप्रयाग , टिहरी पतलोट , कांसखेत , बगवाड़ी कमलपुर, नाहसैंण, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर, पौड़ी रामनगर, बनाखेड़ा , जिब्या कोटधार ,चंपावत, पुरोला, कमसाल, बड़कोट, उत्तरकाशी मरोड़ा, परकंडी, मणिगुह, रूद्रपर्याग देवीपुरा, मोल्टाडी, रानी पोखरी, नैटवाड, गडडूगाड़, सिकरौड़ा, चोरगलिया,, सौडा, बंगसील, दिनेशपुर सहित अन्य सैकड़ो विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था सुचारू रूप से चली lराजकीय इंटर कॉलेज पोन्टी ,सरनोल,कलोगी, राना, बड़कोट,बरनीगाड़,गडोली में भी शिक्षण कार्य शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चला।

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button