
विधायको के भत्ते बढ़ाने पर सवाल
देहरादून 22 अगस्त 2024: उत्तराखंड का मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है और दूसरे दिन मानसून सत्र के सदन में विधायकों व पूर्व विधायकों का भत्ता व रेलवे कूपन खत्म कर 30000 नगद देने की घोषणा की गई है जिस पर अब राजनीति शुरू हो चुकी है क्योंकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने भत्ता बढ़ोतरी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जहां उत्तराखंड एक और आपदा की मार झेल रहा है लेकिन वही विधायक को व पूर्व विधायकों का भत्ता बढ़ाना कहीं ना कहीं शर्म नायक है क्योंकि यह भत्ता बढ़ाने की जगह यदि सरकार इस बजट को आपदा प्रभावित क्षेत्र में लगाती तो शायद उत्तराखंड का कुछ भला हो सकता था।
Also read
भराड़ीसैंण विधानसभा में 5013.05 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश