लिंग के आधार पर ना हो किसी के भी साथ भेदभाव, महिलाओं से करे उचित व्यवहार- कुसुम कण्डवाल

लिंग के आधार पर ना हो किसी के भी साथ भेदभाव, महिलाओं से करे उचित व्यवहार- कुसुम कंडवाल
10 जुलाई 2024 :उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्र नगर (टिहरी गढ़वाल) में ब्यूरो ऑफ़ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट, नई दिल्ली के निर्देशानुसार पुलिस कर्मियों के लिए लिंग संवेदीकरण और फोरेंसिक विज्ञान कार्यक्रम विषय पर तीन दिवसीय ट्रेनिंग में मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया
Also read
9 महीने बाद मिला फर्स्ट गोरखा राइफल्स के हवलदार ठाकुर बहादुर आले मगर का पार्थिव शरीर
ट्रेनिंग कोर्स के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र मे आज 10 जुलाई को महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने पुलिस के अधिकारियों को लिंग संवेदीकरण, महिला सुरक्षा व महिलाओं के साथ उचित व्यवहार के विषय पर जागरूक किया।
उन्होंने कहा की लिंग के आधार पर किसी के भी साथ भेदभाव नही होना चाहिए। हमे समाज मे जो रूढ़िवादी विचारधारा है उसे समाप्त करना है साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को महिलाओं व पीड़िताओं के साथ उचित व्यवहार करना चाहिए ताकि पीड़ित महिला अपनी बात अपनी पीड़ा हम को सरलता से बता सके। महिलाएं पहले ही पुलिस की वर्दी देख कर डर और सहम जाती है तथा अपनी बात भी नही कह पाती।
Also read
मोदी जी के नेतृत्व में महिलाओं को मिला सम्मान,विदेशों में फहरा रहीं देश का परचम-रेखा आर्या
इस अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के निदेशक ददन पाल, संयुक्त निदेशक भूपेन्द्र जंगपांगी, अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी शेखर सुयाल, महिला आयोग की सदस्य सचिव उर्वशी चौहान सहित विभिन्न प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Also watch