
हरिद्वार:रुड़की में राजनीति का नंगा नाच, खुले आम चली गोलियां
हरिद्वार 26 जनवरी 2025: आज पूरा देश जहां एक तरफ गणतंत्र दिवस मना रहा था वही हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में राजनीति का नंगा नाच हो रहा था। वर्तमान विधायक व पूर्व विधायकों की आपसी रंजिश में खुले आम हथियार लहराते हुए फायरिंग की व उत्तराखंड की राजनीति में एक काला अध्याय जोड़ दिया।
खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर तीन गाड़ियों में आए हमलावरो बरसाई आधाधुन गोलियां।
खानपुर से भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों ने वर्तमान खानपुर के विधायक के कार्यालय पर बरसाई गोलियां।
2 दिन से सोशल मीडिया पर वर्तमान विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रही थी जुबानी जंग।
गोली चलने की आवाजों से सड़क पर चलने वाले लोगों में मची अफरातफरी ।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात। वर्तमान विधायक उमेश कुमार के समर्थक भी घटनास्थल पहुंचे।
खानपुर विधायक उमेश कुमार पर केस दर्ज कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवरानी सिंह की शिकायत पर खानपुर विधायक उमेश कुमार और उनके करीब दो दर्जन अज्ञात समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज।
रुड़की कैंप ऑफिस पर हंगामे का आरोप रानी देवरानी सिंह ने आरोप लगाया कि 25 जनवरी की रात करीब 9 बजे उमेश कुमार तीन गाड़ियों के साथ उनके रुड़की कैंप ऑफिस पहुंचे और वहां हंगामा किया।
पुलिस जांच में जुटी हरिद्वार पुलिस ने रानी देवरानी की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रणव चेम्पियन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होने की कार्रवाई चल रही है
कुंवर प्रणव सिंह को हरिद्वार लाया गया हरिद्वार पुलिस पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को लेकर हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली पहुंची।
मामले की पैरवी के लिए उनकी पत्नी रानी देवरानी और वकील भी कोतवाली में मौजूद हैं।
पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
कुंवर प्रणव सिंह ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचकर फायरिंग की थी।
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया है और जांच जारी है।